Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

ग्लोबल संकेतों के कारण कमजोर खुले भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी और सेंसेक्स दोनों लाल निशान में


नई दिल्ली, । शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई। बीएसइ सेंसेक्स और निफ्टी एनएसइ दोनों में करीब आधा- आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसइ सेंसेक्स 192 अंक की गिरावट के साथ 58,915 अंक पर और एनएसइ निफ्टी 64 अंक की गिरावट के साथ 17,448 अंक पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में सबसे अधिक गिरावट ऑटो, सरकारी बैंक, फिन सर्विस, निजी बैंक और इंफ्रा इंडेक्स में देखी जा रही है, जबकि एफएमसीजी इंडेक्स हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

jagran

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पैक में नेस्ले, एचलूएल, रिलायंस, एशियन पेंट, आइटीसी, एक्सिस बैंक और टीसीएस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि इंडसइंड बैंक, हिंडालको, कोल इंडिया, एमएंडएम, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और टाटा स्टील गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स पैक में नेस्ले, आइटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट, एचयूएल, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाइटन, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

jagran

विदेशी बाजारों का हाल

डॉलर में लगातार आ रही मजबूती का असर एशिया के तमाम बाजारों पर देखा जा रहा है। शंघाई, हांगकांग, ताइपे, टोक्यो के साथ तमाम बड़े बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बुधवार को अमेरिका के शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

डॉलर के मुकाबले रुपया

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 6 पैसे गिरकर अपने सबसे निचले स्तर 83.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.05 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद यह गिरकर 83.06 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 60 पैसे गिरकर 83 के स्तर पर बंद हुआ था।