मुगलसराय। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोक थाम के लिए एक ओर जहां प्रदेश सरकार व प्रशासन एलर्ट मोड पर है और गाइड लाइन जारी कर कोविड नियमों के पालन के लिए लोगों को आगाह कर रहा है। वही दूसरी ओर लाक डाउन लगने के बाद भी व्यापारी नगर में चोरी छिपे दुकान खोल रहे हैं। हर दिन नगर में सुबह का नजारा ही अलग रहता है। गुरुवार को तो हद हो गयी। पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ाई नहीं बरते जाने से गल्लामंडी में पूर्व की भांति सड़क जाम से भरा रहा। हालांकि कुछ देर बार पुलिस को सूचना मिलने पर दुकानों को बंद करवाया गया। वही लोगों द्वारा भी इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि पहले तो पिछले साल कोरोना संक्रमण इतना नहीं था फिर भी कड़ाई बरती गयी जिसका नतीजा रहा कि सड़क पर एक आदमी तक नहीं दिखता था। लेकिन इस बार कोरोना विकराल रुप ले लिया है उसके बाद भी सख्ती नहीं बरती जा रही। लाक डाउन तो १० मई तक लगा है लेकिन उसका पालन होता नहीं दिख रहा है। नगर सहित गली मुहल्ले में दुकाने खोल कर व्यापारी सामानों की बिक्री कर रहे लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है। लोग भी भ्रमण कर रहे हैं जिन पर कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। पहले तो लगा कि चुनाव है और पुलिस ड्यूटी में लगी है लेकिन अब तो चुनाव खत्म हो गया है उसके बाद भी लाक डाउन का पालन पुलिस क्यो नहीं करा पा रही है। जिसकी चर्चाएं जोरों पर है।