धीना। सैयदराजा विधानसभा के एवती गांव निवासी सत्यम कुमार का आईआईटी खडग़पुर में नामांकन हुआ। सत्यम कुमार की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक विद्यालय एवती में हुई। और कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा स्कालर्स पब्लिक स्कूल कमालपुर में हुई और की इंटरमीडिएट की शिक्षा अपने मामा के यहां शक्तिनगर में हुईए । और ग्रेजुएशन कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी सुल्तानपुर संबध राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से पूरी की । हाल में ही हुईं आईआईटी 2021 की परीक्षा अच्छे नंबर से उत्तीर्ण की जिसमे इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में ऑल इंडिया गेट स्कोर 608 रहा। और भारतीय प्रौद्योगिकी शिक्षा संस्थान खडग़पुर में चयन हुआ । जो कि सरकार द्बारा 1952 में स्थापित ह्ै। बताया जाता है की सत्यम स्कालर्स स्कूल में पढऩे के समय ही उसने जेसीबी मशीन बनाया था। इस खबर का असर रहा की उच्च शिक्षा में फीस में अनुदान मिलता गया और उसने इस मुकाम को हासिल किया। वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में काम कर के देश की सेवा करना चाहता हैं । सत्यम का कहना हैं कि उसका यहां तक पहुंचने में उनके मां का बहुत बड़ा योगदान हैं ।