चंदौली। अपर मुख्य सचिव व आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी चंदौली के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी त्योहार के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर अन्तर्गत ग्राम बसिला तथा थाना कोतवाली मुग़लसराय के विभिन्न ईंट भट्टो पर दबिश दिया गया । दबिश के दौरान लगभग 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मौके पर ही लगभग 50 किग्रा लहन को नष्ट किया गया। आबकारी विभाग की छापेमारी से अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कम्प मच गया। आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी पर्वो व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उक्त कार्यवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगा। अधिकारी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि किसी अवैध जगह से शराब की खरीददारी न करें यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर कोइ अवैध कही शराब बना रहा है तो इसकी जानकारी विभाग को देने का कार्य करें। जिससे समय रहते विभाग कार्यवाई कर सके। इस अवसर पर सर्किल ओंकार सिंह मय स्टाफ मौजूद रहे।