चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की। इस दौरान राकेश शर्मा ने व्यापारियों संग मिलकर जनपद में जिलाधिकारी के रूप में जॉइन करने पर व्यापारियों के तरफ से गुलदस्ता व रामायण देकर उनका स्वागत किया। साथ ही कहा कि जिलाधिकारी से निवेदन है कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी समस्याओं को लेकर व्यापारी सीधे उनसे मुलाकात कर सकते है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने भरोशा दिया कि व्यापारियों की सुरक्षा हो या उनसे जुड़ी कोई भी चीजे वे सीधे आकर उनसे मुलाकात कर सकते है उनकी किसी भी समस्या का त्वरित निदान होगा। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से एक.एक कर सभी का परिचय प्राप्त किया और खुद के बारे में भी बताया कि वह 2014 बैच के आईएस अधिकारी है और उनका डीएम के रूप में चंदौली पहला जिला है साथ ही साथ जनपद में व्यापारियों से भी सहयोग की अपेक्षा नवागत जिलाधिकारी ने की है। इस मौके पर बबलू सोनी, हरजीत सिंह, विकास जायसवाल, महेंद्र गुप्ता, बाबू खान, अनुपम श्रीवास्तव, जलील, जिला मीडिया प्रभारी अमिय कुमार पांडेय उपस्थित रहे।