चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की। इस दौरान राकेश शर्मा ने व्यापारियों संग मिलकर जनपद में जिलाधिकारी के रूप में जॉइन करने पर व्यापारियों के तरफ से गुलदस्ता व रामायण देकर उनका स्वागत किया। साथ ही कहा कि जिलाधिकारी से निवेदन है कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी समस्याओं को लेकर व्यापारी सीधे उनसे मुलाकात कर सकते है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने भरोशा दिया कि व्यापारियों की सुरक्षा हो या उनसे जुड़ी कोई भी चीजे वे सीधे आकर उनसे मुलाकात कर सकते है उनकी किसी भी समस्या का त्वरित निदान होगा। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से एक.एक कर सभी का परिचय प्राप्त किया और खुद के बारे में भी बताया कि वह 2014 बैच के आईएस अधिकारी है और उनका डीएम के रूप में चंदौली पहला जिला है साथ ही साथ जनपद में व्यापारियों से भी सहयोग की अपेक्षा नवागत जिलाधिकारी ने की है। इस मौके पर बबलू सोनी, हरजीत सिंह, विकास जायसवाल, महेंद्र गुप्ता, बाबू खान, अनुपम श्रीवास्तव, जलील, जिला मीडिया प्रभारी अमिय कुमार पांडेय उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली।महिलाओं ने किया पौधों पर जलाभिषेक
Post Views: 430 मुगलसराय। महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को ग्रीन हाउस क्लब की महिला विंग ने सुभाष पार्क में रोपे गए बेल सहित अन्य पौधों पर जलाभिषेक किया। महिलाओं ने कहा कि शिव जी को बेल बहुत पसंद है। इसलिए शिव के साथ इन पर भी जलाभिषेक करके इनके विकास की कोशिश की गई […]
चंदौली।जंक्शन से गुजरी आक्सीजन एक्सप्रेस
Post Views: 481 मुगलसराय। महामारी के मद्देनजर रेल द्वारा आक्सीजन की सप्लाई के लिए ट्रेने चलायी जा रही है। इसी क्रम में लखनऊ से बोकारो के लिए 20 वैगन वाली आक्सीजन एक्सप्रेस रवाना की गई। जिसे यहां से स्कार्टिंग करते हुए रनिग स्टाफ आक्सीजन एक्सप्रेस को बोकारो तक ले जायेंगे। बोकारो में तीन खाली टैंकरों […]
आईजीने किया थानोंका निरीक्षण
Post Views: 375 चंदौली। वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी विजय सिंह मीणा बुधवार को चंदौली पुलिस लाइन व मुगलसराय कोतवाली का निरीक्षण किया। इसके पूर्व आईजी ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी जिसकेा पश्चात शस्त्रागार, स्टोर रूम, यूपी112, आरक्षी बैरक, भोजनालय, व्यायामशाला, परिवहन शाखा सहित विभिन्न कार्यालयों व शाखाओं पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, अपराध […]