चंदौली

चंदौली।एसडीएम कार्यालय पर किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन


सकलडीहा। भारतीय किसान यूनियन मंगलवार को विभिन्न समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सिंचाई विभाग, जिला पंचायत और पंचायत विभाग के साथ तहसील प्रशासन की मनमानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला। अंत में समस्याओं से सम्बन्धित एसडीएम अजय मिश्रा को पत्रक सौपा। एसडीएम ने सम्बन्धित मामलों का त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। भाकियू नेताओं ने आरोप लगाया कि पंचम राज्य वित्त योजना के तहत वर्ष 2020-21 के तहत पिपरी गांव में सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य का शिलापट्ट शिलान्यास का लगा हुआ है। लेकिन मौके पर नाम के आधार पर काम नही दिख रहा है। इसके अलावा लेहरा मनिहरा ड्रेन की खोदाई बंद हो गयीं है। जिसके कारण इस वर्ष भी हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो जायेगी। वर्ष 2019 में पक्की पैमाईस के लिये डीएम, एसडीएम का आदेश होने के बाद भी किसानों की समस्या दूर नही किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण मनिहरा गांव में सलगू गुप्ता की मौत हो गयी। तीन बेटियों के सर से बाप का साया उठ गया है। परिजन बेटियों की शादी के लिये परेशान है। इसके बाद भी सम्बन्धित विभाग द्वारा सहयोग के नाम पर परेशान किया जा रहा है।