चंदौली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 6 नवंबर जनपद में होने जा रहा है जिसको लेकर चन्दौली के सांसद एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओं की योजना बैठक लिए। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और उन्होंने कहा कि आज से ही आप सभी लोग अपने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में लग जाए। मुख्यमंत्री ने जनपद को पूर्व में बहुत बड़ी सौगात दिए हैं और आगे भी विकास कार्य जारी रहेगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी श्रीमती मीना चौबे जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, विधायक कैलाश खरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, उमाशंकर सिंह, छत्रबलि सिंह, शिवराज सिंह, हरिवंश उपाध्याय, सुजित जायसवाल, रविंद्र नाथ, विरेन्द्र जायसवाल, काशीनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप मौर्या, राकेश मिश्रा, संतोष जायसवाल, रामसुंदर चौहान, सनतोस सिंह, अनुराग मौर्य, प्रेम नारायण सिंह, संतोष बिंद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।