चंदौली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 6 नवंबर जनपद में होने जा रहा है जिसको लेकर चन्दौली के सांसद एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओं की योजना बैठक लिए। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और उन्होंने कहा कि आज से ही आप सभी लोग अपने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में लग जाए। मुख्यमंत्री ने जनपद को पूर्व में बहुत बड़ी सौगात दिए हैं और आगे भी विकास कार्य जारी रहेगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी श्रीमती मीना चौबे जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, विधायक कैलाश खरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, उमाशंकर सिंह, छत्रबलि सिंह, शिवराज सिंह, हरिवंश उपाध्याय, सुजित जायसवाल, रविंद्र नाथ, विरेन्द्र जायसवाल, काशीनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप मौर्या, राकेश मिश्रा, संतोष जायसवाल, रामसुंदर चौहान, सनतोस सिंह, अनुराग मौर्य, प्रेम नारायण सिंह, संतोष बिंद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
चदौली। बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के विशेष प्रबन्ध: डा० सी०एस० झा
Post Views: 533 मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में डीडीयू मंडल के रेल कर्मियों व उनके परिजनों को उत्तम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर के मिश्रा के नेतृत्व में मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा डीडीयू जंक्शन स्थित मंडल रेल चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई […]
चंदौली।चंदौली के युवाओं के रोजगार के लिए ७९ लाख
Post Views: 495 चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में ऑनलाइन ऋण वितरण संगम का शुभारम्भ किया। इस दौरान विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों, ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान किया। एनआईसी सभागार में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों […]
चंदौली। आपका हर एक वोट बहुत ही कीमती
Post Views: 577 चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह द्वारा रविवार को बरहनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बगही, बनारसी राम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नौबतपुर तथा प्राथमिक विद्यालय सोगाई के बूथों का निरीक्षण किया गया और वहां उपस्थित जनसामान्य को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया और मतदान […]