सैयदराजा। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर बिगत दिनों कोरोना महामारी के चलते दिवंगत हुए लोगों को अपनी श्रद्घांजली अर्पित की गयी। इस अवसर पर चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कोविड – १९ से मरे लोगों के परिवारीजनों को इस विपत्ति को सहने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होने नगरवासियों से शासन व जिला प्रशासन द्वारा कोविड-१९ से बचने के लिए जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। कहा कि कोरोना महामारी में हमसे अपनों को छिन लिया है, ऐसे में हमें सर्तकता बरतना नितांत आवश्यक है। शासन द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण में सभी लोग अवश्य ही भाग लें। नगर में कोरोना महामारी के चलते विशेष सफाई अभियान कराया जा रहा है। लोग सड़कों पर अकारण गन्दगी न फैलावें साथ ही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे साफ सफाई अभियान में सहयोग करें। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारी सभासद आदि मौजूद थे