चंदौली। चंदौली क्रिकेट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन से मिलकर एसोसिएशन को मान्यता देने के साथ ही अन्य मांगें रखा। इस दौरान अरविन्द सिंह उत्तर प्रदेश क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन को मान्यता नहीं दिया जाना सोचनीय सवाल है। उत्तर प्रदेश में ३५ जिलों को मान्यता अभी तक नहीं मिली। पूर्वांचल एसोसिएशन का गठन न होना दुर्भाग्य की बात है। आज हम लेाग जिलाधिकारी से मिलकर मान्यता देने सहित अन्य मांगें रखी। इस क्रम में क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र ने कहा कि हम लोगों ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मांग रखी है। कहा कि पूर्वाचल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन हो और मान्यता मिले। जिससे खिलाडिय़ों के प्रतिस्पर्धा का आकलन कर आगे चयन के लिए भेजा जा सके। और क्रिकेट में अपने प्रतिभा का परिचय दें सके। इस दौरान जिला सचिव अविनाश पाण्डेय, अवधेश चौरसिया, धनबाबू गुप्ता, बबलू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।