चंदौली

चंदौली।क्लासरुम मैनेजमेंट शिक्षण विधि पर कार्यशाला


बबुरी। विद्यार्थियों को बदले समय में किस तरह कक्षाओं में पढ़ाने के साथ किस तरह कक्षाओं का मैनेजमेंट बालकों को लुभाने वाला बनाया जाए इस पर चार घंटे की कार्यशाला में 100 शिक्षकों ने विशेषज्ञ के बताए गए गुर सीखे। उक्त आयोजन एमबीडी तथा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के सह आयोजन में विद्यालय के सभागार में हुआ। स्कूल के प्रधानाचार्य ए के मिश्रा ने बताया कि नई दिल्ली से इस कार्यशाला के लिए विशेषज्ञ के तौर पर रीति मल्होत्रा को आमंत्रित किया गया था। रीति मल्होत्रा ने अब तक आंध्र प्रदेश, बैंगलोर, बिहार, हरियाणा, पुणे, पंजाब, भोपाल, उत्तर प्रदेश सहित देश के अनेक हिस्सों में कार्यरत शिक्षकों को क्लास रूम मैनेजमेंट तथा शिक्षण विधि पर दिशा.निर्देश देते हुए लाभांवित किया हैं। सुश्री मल्होत्रा ने शिक्षकों को नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों को पढ़ाने की ट्रिक सिखाई। औसत बुद्धि वाले बच्चे से लेकर होशियार और कमजोर बच्चों को किस तरह से शिक्षा के प्रति आकृष्ट किया जाए इस पर विभिन्न शैक्षिक विधियों को उदाहरण तथा वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।