चंदौली

चंदौली।खुशबू के उपलब्धी पर हर्ष


दुलहीपुर। क्षेत्र के कुंडाखुर्द गांव निवासी खुशबू यादव ने सिविल सर्विसेज के रिजनल स्पोर्टस बोर्ड कानपुर की ओर से ७१ केजी महिला कटेगरी के भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने विभाग का गौरव बढ़ाया। इस बाबत कोच प्रदीप यादव ने बताया कि स्पोर्टस कम्प्लैक्स प्रहलादपुर नई दिल्ली में आयोजित ९ जनवरी तक चले भारोत्तोलन प्रतियोगिता में खुशबू ने अपने प्रतिभा का बखूबी परिचय दिया। मात्र तीन केजी से गोल्ड पाने से वंचित रह गयी जिसे आने वाले समय में सुधारने का प्रयास किया जायेगा। इससे पहले भी इन्होंने यूपी डाक विभाग की ओर से सिल्वर मेडल जीता है। इनके जीत पर रामकृपाल यादव, सुरेश यादव, प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील प्रजापति, राजेश, रजनीश, हरिशंकर, अजय आदि ने हर्ष व्यक्त किया।