चंदौली

चंदौली।गरीब, किसान, नौजवान की आवाज हैं महेन्द्रनाथ:सूर्यमुनि


सकलडीहा। स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉ० महेन्द्रनाथ पांडेय का शुक्रवार को कई स्थानों पर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने गांव के गरीब और हास्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना किया। इस मौके पर भाजपा के नेता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि सांसद व केन्द्रीय मंत्री डा० महेन्द्रनाथ पांडेय जिले के आन, बान और शान है। इनकी वजह से आज चन्दौली में विकास की लहर चल रही है। इन्होंने हमेशा गांव, गरीब, किसान और नौजवान की बात की है। जिले के विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत रहते है। जिसका परिणाम सबके सामने है। नौबतपुर में बनने वाला मेडिकल कालेज हो या फिर वैश्विक महामारी में अस्पतालो में ऑक्सीजन प्लाट की स्थापना सहित ओभर ब्रिज और कई अंदर पास शामिल है। इनके प्रयास से तमाम कल्याणकारी और जनहित के विकास हो रहे है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव, ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, भाजपा नेता व समाजसेवी मोनू सिंह, श्यामसुंदर चौहान, मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, देवेन्द्र दत्त पांडेय, सत्यप्रकाश गुप्त, रमाशंकर खरवार, अरूण मिश्र आदि रहे।