चहनियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गरीब को छत प्रदान करने के स्वप्न को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चहनियां ब्लाक सभागार में सम्मानित करके उनको मालिकाना हक देते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ने आवास की चाभी सौंपी। ब्लाक प्रमुख ने अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए ब्लाक कर्मियों का आह्वान किया। कार्यक्रम में 10 महिलाओं को आवास की चाभी सौंपी गयी। कार्यक्रम डेढ़ घण्टा शुरू होने पर उन्होंने नाराजगी भी ब्यक्त किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल ने उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकारें लगातार गांव गरीब के विकास की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ रही है। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत अधिकारियों व मीडिया के लोगों से अपील किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू, जितेंद्र प्रसाद, नित्यानन्द सिंह, हवलदार यादव, प्रिंस सिंह, प्रधानपति सतीश गुप्ता, अनिल यादव, श्रवण यादव सहित सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित रहे। संचालन खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने किया।