चंदौली

चंदौली।गांव गिराव में छूपी हैं खेल प्रतिभाएं:सूर्यमुनि


चहनियां। बाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ के खेल मैदान पर बुधवार को परिषदीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सूर्यमुनि तिवारी द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती मां के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव गिराव के बच्चों में खेल प्रतिभाएं छिपी हुई है। जिन्हे सही मंचों पर लाकर निखारने की जरुरत है। उक्त दिशा में सरकार काम कर रही है। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर में बालक श्लोक निषाद प्रथम स्थान प्राथमिक पुरागणेश, द्वितीय स्थान राहुल टांडा दो पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बालक वर्ग 100 मीटर में अमन यादव महुअर कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक सामू निषाद। बालिका वर्ग में मजीना प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरतापुर ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान आराधना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेरा रही। 200 मीटर पूर्व माध्यमिक के बालिका वर्ग में सुष्मिता यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैढ़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी, अजय कुमार सिंह, फैयाज अहमद, वीरेंद्र यादव, हैदर अली खान, महेंद्र यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, ताहिर अली, अवधेश यादव, बब्बू सिंह, पवन पांडेय, वैशाली सिंह, गुप्ता, पंकज सिंह, कालिंदी पांडेय आदि रहे।