चंदौली। विधानसभा चुनाव.2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियों जोर-शोर से की जा रही है। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बने प्रशिक्षण स्थल पर टेबुल कुर्सी लगाए जाने के साथ ही अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं कोविड-19 के दृष्टिगत सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। जनपद में विधानसभा का चुनाव अंतिम चरण सात मार्च को होना है। इस दौरान सभी चार विधानसभा सीटों सैयदराजा, सकलडीहा, मुगलसराय एवं चकिया में मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया जाए। इसके लिए मतदान कार्मिकों को ईवीएम के संबंध में बकाएदे प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज को चयनित किया गया है। इसमें 4 फरवरी को मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षत किया जाएगा। वहीं 5 फरवरी को सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को ट्रेनिंग दिया जाएगा। जबकि 7 से 13 फरवरी तक मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 19 कक्षों में दो पालियों में प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जाएगा। प्रति पाली में 760 कार्मिकों को ट्रेनिंग दिया जाएगा। वहीं दो पाली में 1520 कार्मिक प्रशिक्षित होंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मतदान कार्मिकों का 20 प्रतिशत 1356 कार्मिक आरक्षित होंगे। मतदान के लिए कुल 8132 मतदान कार्मिकों को ईवीएम एवं सामान्य प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण स्थल पर शुद्ध पेयजल के साथ ही कोविड.19 हेल्प डेस्क, मास्क, सेनेटाइजर एवं आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। चुनाव से पूर्व अधिकारी सारी तैयारियां पूर्ण कर लें और प्रशिक्षण में दिये गये निर्देशों का पूर्णत: पालन करे। चुनाव में किसी भी तरह की शिकायत व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कटिबद्घ है जिसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
Related Articles
चंदौली। गार्ड ने अधिवक्ताओं को रोका, विरोध प्रदर्शन
Post Views: 408 सकलडीहा। स्थानीय तहसीलदार कार्यालय के बाहर तैनात गार्ड द्वारा फरियादी और अधिवक्ताओं को रोके जाने पर भड़के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए विरोध में प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा सुबह से अपने कार्यालय में बैठकर आफिस और फरियादियों के समस्या का कार्य का निपटारा कर रही थी। […]
चंदौली। पांच दिन बाद रेलवे स्टेशन पर लौटी रौनक
Post Views: 452 मुगलसराय। अग्निपथ योजना के विरोध से पांच दिन के बाद मंगलवार से स्टेशन पर दोपहर बाद यात्रियों के आवागमन से स्टेशन की रौनक बढऩे लगी वरना दोपहर से पहले सियापा छाया हुआ था। २१ जून को स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन हुआ। जिसमेें प्रमुख रूप से […]
चन्दौली।पूर्व विधायक ने पम्प कैनाला का किया निरीक्षण
Post Views: 580 सैयदराजा। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को मानिकपुर पम्प कैनाल के निरीक्षण पर रहे। इस दौरान उन्होंने सैयदराजा भाजपा को किसान विरोधी करार दिया। कहा कि भाजपा किसान हितैषी होती तो मानिकपुर पम्प कैनाल आज किसानों की सेवा में क्रियाशील होता। उक्त पम्प कैनाल का निष्क्रियता सरकार व स्थानीय […]