अलीनगर। नियामाताबाद विकास खण्ड के सेक्टर नं ५ की जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव ने जिला पंचायत की हुई बैठक में क्षेत्र की मूलभुत समस्याओं के निराकरण सहित विकास के मुद्दे दमदारी से उठाया। जिसका लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि समस्याओ के निराकरण व विकास के बाबत जनप्रतिनिधि यदि इसी तरह अपनी आवाज उचित माध्यम से उठायेंगे तो निश्चित ही इसका आमजन को फायदा मिलेगा। विदित हो कि उन्होंने जिला पंचायत की बैठक में कहा कि मेरे क्षेत्र में बिजली की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है! पोल व बिजली के तार जर्जर हालत में है! उपभोक्ताओं को सुविधा मिल नहीं रही है। बिजली का बिल भी ग़लत तरीक़े से भेजी जा रही है ! जबकि आज भी बहुत से गाँवों में बांस और बल्ली पर तार ले जाकर बिजली जलाई जा रही है। आयुष्मान कार्ड बनाने की शर्तों को और सरल किया जाए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा गऱीब लोगों को उसका लाभ मिल सके। कहा कि आज आयुष्मान कार्ड बनाने की जो प्रकिया है उसके तहत बहुत से पात्र छूट जाते हैं। लोग गऱीबी व इलाज के अभाव में मरने को मजबूर होते है। सड़कों की हालत बहुत ही खऱाब है खऱाब सड़कों की वजह से बहुत से लोगों की जान जा चुकी है जिसको जल्द से जल्द ठीक कराया जाए जिससे की और लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को इस आशा व विश्वास के साथ चुनाव जिताते हैं ताकि वे उनकी समस्याओं के निराकरण व विकास के लिए प्रयास करें। जिन जनप्रतिधियों द्वारा जनता के अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा जाता उन्हें जनता भी समय आने पर नकार देती है। मेरा प्रयास है कि आमजन के अपेक्षाओं पर खरा उतरा जाय साथ ही क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सके।