मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा सोमवार को डीडीयू जंक्शन पर बन रहे नए आरआरआई सिस्टम की स्थापना संबंधी कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया। इस क्रम में महाप्रबंधक द्वारा पंडित दयाल उपाध्याय जंक्शन के डाउन यार्ड में तथा स्टेशन के ठीक पास स्थित नए आरआरआई भवनों पर जाकर वहां सिग्नल एवं टेली कम्युनिकेशन संबंधी किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया इसके अलावा महाप्रबंधक ने पंडित दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का गहन मुआयना भी किया। महाप्रबंधक के आगमन को लेकर उनके गुजरने वाले रुट व डीआरएम आफिस के आस-पास विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया था। जिसमें किसी तरह की खामी उत्पन्न न हो उनके जाने तक नजर रखा जा रहा था। विदित हो कि पुराने आरआरआई बिल्डिंग को डीएफसीसी परियोजना को लेकर अन्य स्थान पर स्थापित किये जाने की योजना है। जिसके तहत नये आरआरआई भवनों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे समय रहते हुए परिचालन को सुचारु रखा जा सके। जिसकी समय-समय पर मानीटरिंग भी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को महा प्रबंधक का आगमन हुआ और उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्य के गति व गुणवत्ता का जांच किया।