चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना डीएफसीसी आईएल के कार्यों को समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने से संबंधित कैंप कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जनपद में डीएफसीसीआईएल के मुगलसराय-गया सेक्सन मार्ग पर बनने वाले रेल समपार, ग्राम जफरपुर, धरना व अन्य ग्रामों में रेल फ्लाईओवर के निर्माण, रेलवे लेवल क्रॉसिंग नंबर-73 ग्राम कल्याणपुर में एफओबी व लिंक रोड के निर्माण आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान डीएफसीसीआईएल द्वारा चर्चा की गयी कि अभी तक परियोजना की न ही डिजाइन फाइनल की गई है। न ही पिलर टेस्टिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। जिलाधिकारी ने डीएफसीसीआईएल के अधिकारियों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष परियोजना के कार्य में विलंब होने व हीला हवाली पर असंतोष जाहिर किया। साथ ही अपेक्षित कार्यवाहियां तेजी से कराए जाने हेतु निर्देशित किया। कहा कि परियोजना के कार्य में तेजी से प्रगति सुनिश्चित किया जाय। जहां आवश्यकत पड़ेगी जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग व समस्त कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने उपस्थित सेतु निगम के अभियंता को भी अपेक्षित कार्यवाहियां तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा उपस्थित रहे।