चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी० फुंडे की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आकांक्षी जनपदों हेतु निर्धारित समस्त मानकों पर बेहतर कार्य करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाए। जिन मानकों पर प्रगति कमजोर है उसमे आवश्यक प्रगति हेतु अतिरिक्त प्रयास किया जाय। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले संस्थागत डिलीवरी की शतप्रतिशत रिपोर्टिंग एवं आंकड़े रखे जाने की कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। अंडरवेट, सैम, मैम श्रेणी के समस्त बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए प्रभावी रूप से प्रयास किए जाने के साथ ही 2 माह के अंदर शत.प्रतिशत बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। ऐसे समस्त ग्राम जिनमें आंगनबाड़ी केंद्र के सरकारी भवन में नहीं है, उनकी सूची एवं प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए ताकि शत प्रतिशत ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकारी भवन का निर्माण अति शीघ्र कराया जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को शत प्रतिशत पाठ्य पुस्तकों के वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जनपद में माइक्रो इरिगेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में समुचित कार्रवाई किए जाने हेतु उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान क्रेडिट कार्ड, स्वायल हेल्थ कार्ड आदि की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। जिलाधिकारी जिला कृषि अधिकारी को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार.प्रसार कराते हुए बेहतर प्रगति सुनिश्चित किए जाने दिए। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के लिए विशेष रूप से प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया। लक्ष्य के सापेक्ष मुद्रा लोन वितरण प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनाए पीएम सुरक्षा बीमा योजना के संबंध में बेहतर प्रगति हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए।
Related Articles
चंदौली।तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
Post Views: 978 चंदौली। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा एसआरवीएस पचफेड़वा में आयोजित जिला प्रशिक्षण के तीसरे एवं समापन दिवस के अवसर पर अलग अलग विषयों पर तीन सत्र चले। इन सब सत्रों में अपने अपने बिषयों पर वक्ताओ द्वारा अपने बिचारों को विधिवत ब्यक्त किया गया सभी सत्र की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु […]
चंदौली।केन्द्रीय मंत्री के गोद लिये सीएचसी केन्द्र पर टीके का अभाव
Post Views: 454 सकलडीहा। स्थानीय सीएचसी को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व सांसद डा० महेन्द्रनाथ पांडेय ने गोंद लिया है। इसके बाद भी सीएचसी पर वैक्सीन का अभाव है। तीन दिन बाद सोमवार को दोपहर सवा तीन बजे वैक्सीन समाप्त हो गया। इसकी जानकारी होते ही लाइन में लगे युवाओं का गुस्सा फूट गया। इस दौरान […]
चंदौली। अंतराष्ट्रीय योग दिवस: विभिन्न संगठनों ने किया योगाभ्यास
Post Views: 434 चंदौली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में मंगलवार को जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इस क्रम में महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सूबे के मत्स्य विभाग के मंत्री डा० संजय कुमार निषाद योग शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए और इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित […]