चंदौली

चंदौली।डीएम ने की नीति आयोग के कार्यक्रमों की समीक्षा


चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी० फुंडे की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आकांक्षी जनपदों हेतु निर्धारित समस्त मानकों पर बेहतर कार्य करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाए। जिन मानकों पर प्रगति कमजोर है उसमे आवश्यक प्रगति हेतु अतिरिक्त प्रयास किया जाय। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले संस्थागत डिलीवरी की शतप्रतिशत रिपोर्टिंग एवं आंकड़े रखे जाने की कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। अंडरवेट, सैम, मैम श्रेणी के समस्त बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए प्रभावी रूप से प्रयास किए जाने के साथ ही 2 माह के अंदर शत.प्रतिशत बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। ऐसे समस्त ग्राम जिनमें आंगनबाड़ी केंद्र के सरकारी भवन में नहीं है, उनकी सूची एवं प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए ताकि शत प्रतिशत ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकारी भवन का निर्माण अति शीघ्र कराया जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को शत प्रतिशत पाठ्य पुस्तकों के वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जनपद में माइक्रो इरिगेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में समुचित कार्रवाई किए जाने हेतु उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान क्रेडिट कार्ड, स्वायल हेल्थ कार्ड आदि की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। जिलाधिकारी जिला कृषि अधिकारी को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार.प्रसार कराते हुए बेहतर प्रगति सुनिश्चित किए जाने दिए। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के लिए विशेष रूप से प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया। लक्ष्य के सापेक्ष मुद्रा लोन वितरण प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनाए पीएम सुरक्षा बीमा योजना के संबंध में बेहतर प्रगति हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए।