सकलडीहा। राज्य परियोजना उत्तर प्रदेश लखनऊ की तीन सदस्यी टीम गुरूवार को डायट पहुंचकर प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर डायट प्राचार्य संगीता चौधरी सहित डायट प्रशासन मौजूद रहा। राज्य परियोजना टीम में रमेश चन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ विशेषज्ञ, विष्णु दीपक सहायक उप शिक्षा निदेशक, और विजय कुमार शर्मा गुणवत्ता यूनिट की टीम ने डायट प्राचार्य संगीता चौधरी से मिलकर डायट की भौतिक दशाओं की जानकारी लिया। इसके साथ. साथ अकादमिक गतिविधियों प्रशैक्षणिक गुणवत्ता का निरीक्षण किया। टीम ने एआरपीएस, एसआरजीएस और बीईओएस एवं डायट प्रवक्ताओं के साथ सपोर्टिव सुपरविजन, जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं नवाचार प्रोत्साहन हेतु आयोजित शैक्षिक गतिविधियों की गुणवत्ता की समीक्षा किया। टीम द्वारा निर्देशित करते हुए निपुण भारत लक्ष्य को समय से प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास करने पर बल दिया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ0 माया सिंह, प्रिया पांडेय, अमिता श्रीवास्तव डी0सी0, डॉ0 जितेन्द्र सिंह, कमर अयूब, डा० वैजनाथ पांडेय, बीईओ अवधेश राय सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, प्रवक्तागण, एसआरजी, एआरपी व अन्य लोग मौजूद रहे।