कमालपुर। सैयदराजा विधानसभा के रैथा गांव में सोमवार के दिन मनोज कुमार सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कहा कि दस मार्च को सपा की सरकार बन रही है। सरकार बनते ही महिलाओं को बृद्धा पेंशन 1500 रुपये किये जाएंगे और 300 यूनिट बिजली अखिलेश यादव ने बिजली और राशन फ्री देने को कहा है । आगे कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में दस पावर हाउस बनवाया, दो 25 बेड का अस्पताल बनवाया, चिरई गांव एव कमालपुर में जबकि इस सरकार के बिधायक में इतना दम नहीं हुआ कि बने अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति कराकर जनता की समस्याओं को दूर कर सके। माधोपुर कृषि उद्यान के पास पशू अस्पाल बनवाया। वहाँ भी आज तक कोई डॉक्टर नियुक्त नही हुए जिससे किसानों के पशुओं का ईलाज हो सके। नौ लिफ्ट कैनाल लगवाया, भुपौली लिफ्ट कैनाल की छमता बृद्धि करवाया, सकलडीहा अंमडा मार्ग बनवाया, सैयदराजा में महिला डिग्रि कलेज बनवाया, कमालपुर में स्वतंत्रता सेनानी स्व0 हरिनारायण अग्रहरी जी के नाम पर प्रवेश द्वार बनवाया। जिसपर लगे शीला पट्ट पर मेरे नामों को ग्रान्डर से मिटाकर वर्तमान विधायक ने अपने नाम का शिलापट्ट लगवाया। आगे कहा कि भाजपा विधायक केवल गांवो में प्रधानों के द्वारा कराए गये कामो पर अपने नाम का शिला पट्ट लगाने का काम किए और कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में सात दिन नौजवानों के लिए आवाजापुर में सेना भर्ती कराया ए तीन फायर सब स्टेशन मंजूर कराया।