धानापुर। सातवें व अंतिम चरण का विधानसभा का मतदान समाप्त हो चुका है लेकिन सैयदराजा विधानसभा में दो बाहुबलियों के बीच चुनावी अदावत अब भी जारी है। चुनावी मौसम में भी दोनों के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखने को मिली। जिसका अब चुनाव परिणाम 10 मार्च को आ जाएगा और जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा उसी दिन पता चल जाएगा। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया में चल रहे खबरों के अनुसार सपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने खुद की जान का खतरा बताते हुए सनसनी फैला दी है। पूर्व विधायक का कहना है कि उन्हें मारने के लिए नोएडा से शार्प शूटर बुलाए गए हैं इस बात की उनके पास पुख्ता जानकारी है। जिसकी शिकायत वह एसपी से भी कर चुके हैं। सैयदराजा विधानसभा में दोनों प्रतिद्वंदियों के बीच की लड़ाई राजनीति के साथ व्यक्तिगत होती जा रही हैं और इसकी बानगी विधानसभा चुनाव के दौरान भी देखने को मिली जहां मतदान के पूर्व मनोज समर्थकों ने बीजेपी बूथ अध्यक्ष की पिटाई की तो विधायक सुशील सिंह ने खुद सैयदराजा थाने पहुंचकर पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। अब जबकि मतदान समाप्त हो चुका है। बावजूद आरोप.प्रत्यारोप का दौर जारी है। पूर्व विधायक मनोज डब्लू ने खुद की जान को खतरा बताया है। आरोप है कि उन्हें मारने के लिए नोएडा से शूटर बुलाये गए हैं। जिसकी शिकायत वे एसपी से भी कर चुके हैं। और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पुलिस मुस्तैद है। वहीं ऐसा कुछ भी इनपुट पुलिस के पास नहीं है। सोशल मीडिया में चल रही खबर की सच्चाई बारे में जब मनोज सिंह डब्लू का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।