धानापुर। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू के माधोपुर स्थित आवास पर शुक्रवार को 11 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरतीपुत्र दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर हवन पूजन का आयोजन भी किया गया है। इस बाबत मनोज कुमार सिंह डब्लू ने बताया कि मुलायम सिंह यादव गरीब, मजलूम और बेसहारों की लड़ाई लड़ते रहे। जब मैं नेता जी के सम्पर्क में आया तो उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उनका मुरीद हो गया। उनकी बातों को कभी भी भुला नहीं सकता। आज वे नहीं हैं लेकिन उनके विचार मेरे अंदर जीवन भर जीवित रहेंगे। नेता जी के सरल व मिलनसार स्वभाव से पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं अन्य पार्टी के लोग भी प्रभावित हो जाते थे। अपने जीवन काल में जो उन्होंने संघर्ष किया है वह एक मिसाल हैं। उनके जीवन में साइकिल संघर्ष भरी यादे हैं। उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा के बाद वृद्धा, विधवा और विकलांगों में अंगवस्त्र का वितरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया अधिक से अधिक संख्या में आकर नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि समर्पित करें।