चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चंदौली आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में हैं। कार्यक्रम स्थल पर मंच से लेकर पंडाल तक की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर एडीजी, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी ईशा दुहन और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और महेंद्र टेक्निकल कालेज के परिसर में अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं। जिन्हें शनिवार शाम को अंतिम रूप दिया गया। शनिवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा में लगे अधिकारियों संग बैठक की। उन्हें सुरक्षा से जुड़े एक-एक बिंदु से अवगत कराया। कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। किसी भी तरह की चूक ना हो इसका पूरा ख्याल रखें। इसके लिए स्टेडियम में मंच व पंडाल तैयार कर लिया गया है। विदित हो कि मुख्यमंत्री रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचेंगे जिसके बाद महेंद्र टेक्निकल इण्टर कालेज में उनकी जनसभा होगी। इसके साथ 963.52 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुगलसराय के सड़कों पर भी पुलिस प्रशासन सुबह से ही उतरकर बेतरतीब वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों, दुकानों के सामने सामान रखने वाले दुकानदारों व पटरी के किनारे ठेला खुमचा लगाने वालों को सख्त हिदायत दिया। वही दूसरी ओर सकलडीहा मोड़ दुकानदारों द्वारा लगाये जाने वाले ठेला खुमचा को पुलिस प्रशासन द्वारा दो दिनों तक नहीं लगाये जाने का निर्देश दिया है। जिससे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल जाने वाले जनप्रतिनिधियों को किसी तरह की जाम की समस्या उत्पन्न न हो। वही देर रात तक जनप्रतिनिधियों व आलाअधिकारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर निरीक्षण व जायजा जारी रहा और खामियों को पूरा करने में लगे रहे।
Related Articles
चंदौली। सीएम आगमन को लेकर मंडलायुक्त, आईजी ने किया दौरा
Post Views: 683 सैयदराजा। मुख्यमंत्री के 6 अक्टूबर के संभावित दौरे को देखते हुए सोमवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आईजी एसके भगत ने हेलिपैड व जनसभा स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जोर शोर से […]
चंदौली।रोशन पब्लिक स्कूल ने कबड्डी में लहराया परचम
Post Views: 482 दुलहीपुर। कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल जीत कर आने पर हरिशंकरपुर स्तिथ रोशनी पब्लिक स्कूल में खिलाड़ी छात्रों का प्रबन्धक इकबाल अहमद राजू ने माला पहना व मिठाई खिला कर जमकर स्वागत किया। चैलेंजर पब्लिक स्कूल सराय पाकवान सकलडीहा में चल रहे इंटर मीडिएट प्रतियोगिता में रोशनी पब्लिक स्कूल […]
चंदौली।मानवता एवं विकास के लिए समर्पित हूं:अंजनी
Post Views: 643 धानापुर। समाजवादी चिंतक एवं धानापुर सेक्टर 3 से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने जनता के फैसले को आदर देते हुवे लोकतंत्र में चुनी हुवी भाजपा योगी सरकार को सरकार गठन पर बधाई दिया है। श्री सिंह ने कहा कि धानापुर सैयदराजा चंदौली के समग्र विकास के लिए गरीबों किसानों नौजवानों […]