मुगलसराय। विद्युत वितरण खण्ड द्वितिय के कार्यालय पर जन अदालत का आयोजन किया गया। विद्युत नियापक आयोग के कार्यक्रम न्याय उपभोक्ता के द्वार के तहत विद्युत वितरण खण्ड द्वितिय चंदौली के उपभोक्ताओं हेतु खण्डीय कार्यालय पर जन सुनवाई का आयोजन विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम वाराणसी द्वारा किया गया। जन सुनवाई में फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष एवं तकनीकि सदस्य इंजीनियर विजय रंजन सिन्हा और फोरम के सचिव एवं अधिकशासी अभियंता इं० पंकज मिश्रा तथा खण्ड के अधिशासी अभियंता इं० प्रवीन कुमार सिंह और अन्य अधिनस्थ खण्डीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जन सुनवाई में उपस्थित हुए उपभोक्ताओं से प्राप्त १८ वादों में से १५ का निस्तारण मौक पर ही कर दिया गया।