सकलडीहा। सप्ताह में दो दिन कोरोना कफ्र्यू है। इसके बाद भी चोरी छिपे दुकाने खोलकर बेचा जा रहा है। यही नही सकलडीहा अलीनगर तिराहा पर रोज की तरह सब्जी व्यवसाईयों के साथ मीठा, पान, वर्तन, कपड़ा सहित अन्य दुकाने खुली रही। जिसको लेकर लोगो मे दुकानदारो के प्रति नाराजगी रही। वही कोतवाली पुलिस ने भी इसको लेकर कोई रुचि नही दिखाई जिससे कस्बा सहित क्षेत्र के अन्य बाजारों में कोविड प्रोटोकाल का पालन नही हो पा रहा। कोरोना संक्रमण का रफ्तार भले ही कम हो गया है। लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नही हैं। कोविड प्रोटोकॉल के तहत सप्ताह में दो दिन दुकाने बंद रखने का निर्देश है। इसके बाद भी कस्बा से लेकर आसपास के छोटे छोटे बाजारों में भी प्रोटोकॉल का उलंघन करते हुए चोरी छीपे दुकाने खुल रही है। मंत्री आवास के समीप, सकलडीहा सघन तिराहा पुलिस पीकेट के पास और सकलडीहा अलीनगर तिराहा रोज की तरह खुल रहा है। इसके अलावा अम्बेडकर तिराहा के समीप कपड़ा सहित घड़ी व इलेक्ट्रानिक की दुकाने खुली रही। इसके बाद भी कोतवाली पुलिस सुबह शाम घूम कर खानापूर्ति कर ले रही है। इस बाबत कोतवाल अवनीश कुमार राय ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जायेगा। दुकाने खुली होने पर कार्रवाई की जायेगी।