दुलहीपुर। क्षेत्र के बी0पी0 हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वन महोत्सव के उपलक्ष में पौध रोपण का कार्य किया गया। जिसमें बी0पी0 हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार व क्षेत्रीय वन अधिकारी जी0पी0 राय सूर्य प्रकाश सिंह पूर्व प्रधान सहजोर भारत प्रसाद वर्मा, रामकृष्ण वर्मा एएस एन उपाध्याय, डिप्टी रेंजर रविंद्र कुमार सोनकर, पवन सिंह प्रदीप कुमार, सूर्य विक्रम सिंह, वकील अहमद, चंद्रशेखर शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, सियाराम व कुछ बच्चों ने मिलकर लगभग 50 पौधे लगाएं। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी जीपी राय ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत ही जरुरी है। घरों के निर्माण के दौरान ही वृक्ष लगाने के लिए भी जगह छोडऩा चाहिए। अभी हाल ही में आक्सीजन के लिए भागमभाग ने हमलोगों को आक्सीजन की महत्ता बताई है। जिसे गंभीरता से लेकर आगे बढऩा चाहिए। मानव जीवन _ौर वृक्षों का समन्वय बनाकर यदि हम आगे चले तो निश्चित ही एक शुद्घ वातावरण की कल्पना कर सकते हैं। पौधे लगाने के साथ ही उसे संरक्षित करने का समाज के हर व्यक्ति को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी।