दुलहीपुर। सनबीम स्कूल मुग़लसराय की उप.प्रधानाचार्य श्रीमती स्मृति खन्ना को इंटरनेशनल यूनाइटेड एडुकेशनिस्ट फ्रेटरनिटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एक्सीलेंस इन एडुकेशन पुरस्कार से नवाज़ा गया है। यह पुरस्कार उन्हें लखनऊ में दो दिवसीय कार्यशाला में मेजर हर्ष कुमार, सेक्रेटरी एन० सी० ई० आर० टी० लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर तथा पर्वतारोही तूलिका कुमारी, एवं आई० यू० ई०एफ०् के चैयरमेन जयंत चौधरी द्वारा प्रदत्त किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यत: नई शिक्षा नीति के क्रियान्वन तथा महामारी के कारण उत्पन्न हुई ऑनलाइन शिक्षा एवं उसके भविष्य की परिकल्पना पर शिक्षाविदों ने चर्चा की। सभी का विचार था कि समाज में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है तथा नई शिक्षा नीति में इस पर जोर देते हुए कहा गया है कि विद्यालय, शिक्षक, छात्र तथा परिवार का पूरा योगदान होने से इन मूल्यों की पुनस्र्थापना की जा सकती है। छात्रों के लिए मोबाईल एवं इंटरनेट के अत्यधिक प्रयोग पर कहाँ और कैसे विराम लगाया जाए इस विषय पर भी परिचर्चा हुई। इस दो दिवसीय गोष्ठी में देश भर से आए हुए 120 प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविदों ने अपने विचार प्रकट किये। सनबीम स्कूल मुग़लसराय की निदेशिका श्रीमती श्वेता कनोडिया, प्रधानाचार्य सी के पालित ने उप.प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति खन्ना की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।