चंदौली

चंदौली।शिव की अराधना से मिलती है मोक्ष की प्राप्ति:महाराज


सकलडीहा। क्षेत्र के कटसिल गांव के काली माता मंदिर प्रांगण में मंगलवार की देर शाम तक महा शिवपुराण कथा का आयोजन चलता रहा। इस दौरान शिवभक्तों ने भगवान शिव की चर्चा का विस्तार पूर्वक संदर्भ ग्रहण किया। इस मौके पर भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण किया। शिव पुराण की चर्चा करते हुए कथा वाचक ने बताया कि भगवान सबके अराध्य देवता है। प्रभु श्री राम भी लंका जाते समय अराध्यक्ष देवता भगवान शंकर की पूजा समुद्र तट पर किया था। इससे प्रतीत है कि कोई भी बड़ा काम करने से पहले भगवान शिव की पूजा करने से सफलता हासिल होता है। वही भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने महाशिवपुराण कक्षा शुरू होने से पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चन किया। इस मौके पर सरकार द्वारा हिन्दू धर्म के लिये किये जा रहे कार्यो पर विस्तार से चर्चा किया। अंत में प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर रंजय पाण्डेय, अमरजीत राजभर, दरोगा विश्वकर्मा, पप्पू गुप्ता, बिहारी राय, रामअशीष पाठक, रजिन्द्र यादव, परधान सिंह, राम सिंह, पंचम चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।