सैयदराजा। पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के बरठी कमरौर गाँव मोड़ नेशनल हाइवे पर एक सफारी में लदा 20 पेटी तथा 36 बोटल अग्रेंजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत दो लाख बतायी गयी है। इस सम्बन्ध में पटना निवासी पुष्पेन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सफारी तथा शराब को सीज कर पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत, उप निरीक्षक संजय सिंह पुलिस बल के साथ बरठी कमरौर गाँव मार्ग मोड़ के पास नेशनल हाइवे पर बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे इसी बीच उक्त सफारी को रोक कर जांच पड़ताल की गयी तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब लदा पाया गया। सफारी, शराब सहित पकड़े गए व्यक्ति को थाने लाया गया जहाँ सफारी की जांच में 20 पेटी तथा 36 बडा़ बोटल अंग्रेजी शराब लदा पाया गया। इस सम्बन्ध में पकड़े गए व्यक्ति बिहार पटना निवासी पुष्पेन्द कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।