सैयदराजा। शनिवार को स्थानीय थाना परिसर मे थाना दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न ग्यारह बजे सदर एसडीएम डा संजीव कुमार व थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत के मौजूदगी में समाधान दिवस पर 7 आवेदन पड़े। सदर एसडीएम संजीव कुमार ने मौके पर 6 आवेदन का निस्तारण कर दिया गया और एक आवेदन के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग को सौंप दिया गया। समाधान दिवस के दौरान उपनिरीक्षक, कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कोतवाली में जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम को मात्र चार प्रार्थना पत्र मिले। जिसमें दो प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। दो प्रार्थना पत्र राजस्व टीम को सौप दिया गया। शासन समाधान दिवस पर पडऩे वालों प्रार्थना पत्रों के निस्तारण को लेकर गंभीर है। उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा ने राजस्व टीम को चेताया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाय। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। चार प्रार्थना पत्र में दो का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष दो का एक सप्ताह में निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कोतवाल अवनीश राय, कस्बा प्रभारी भूपेश चन्द्र कुशवाहा, राजस्व प्रभारी केहर सिंह, संजीव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।