सैयदराजा। सैयदराजा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में रोड शो करने के लिए भोजपुरी के सुपर हीरो व गायक शनिवार को 12 बजे दुधारी चौराहा पर पहुंचकर बड़े वाहन पर विधायक सुशील सिंह, चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल के साथ सवार होकर रोड शो शुरु किया। जो लोहिया नगर उत्तरी बाजार, दक्षिणी बाजार भ्रमण करते हुए नेशनल इण्टर कालेज पर पहुंचकर सभा को संबोधित किया। रोड शो के दौरान पवन सिंह ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे। साथ ही साथ विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सुशील सिंह को भारी मतो से विधायक बनाने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं और छतो से लोग पवन सिंह व सुशील सिंह पर फूलो की बरसात कर रहे थे। नेशनल इण्टर कालेज पर सभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी गायक पवन सिंह ने कहा कि आप लोग मेरे बङे भाई सुशील सिंह को सैयदराजा विधान सभा से दूसरी बार विधायक बनाये जो लगातार चौथी बार विधायक बने और सैयदराजा विधानसभा मे विकास ही विकास हो।