मुगलसराय। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम अब स्टेशन के साथ साथ यार्ड में होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाएंगी । साथ ही गरीब औरतें, बच्चे जो यार्ड में आकर और अपनी जान जोखिम में डालकर चलती खाली कोयला गाडिय़ों से यदा कदा कोयला उतारने वालो पर भी लगाम लगाएंगी। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम उनको समझाने बुझाने का काम कर रही है साथ ही उनके न मानने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी। मेरी सहेली टीम यार्ड में अनाधिकृत घूमने वालो पर भी नजर रखेगी। इस अभियान में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृव में महिला अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना व महिला आरक्षी स्नेहलता, मोनिका पद्दम, प्रधान आरक्षी योगेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षी सुनील सिंह की टीम रेलवे स्टेशन, व यार्ड का समय-समय पर गश्त लगाना शुरु कर दिया है। बताया जाता है कि मेरी सहेली टीम अभी तक रेलवे प्लेटफार्मो पर पेट्रोलिंग कर अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में सहयोग कर रही थी। अब यार्डो में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने में टीम के चलते निश्चित ही सहयोग मिलेगा।
Related Articles
चंदौली।माघ पूर्णिमा पर श्रद्घालुओं ने किया गंगा स्नान
Post Views: 768 चहनियां। माघ पूर्णिमा सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर पारम्परिक रूप से क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर कई धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण किये। क्षेत्र के रानेपुर, खण्डवारी बस्ती, बलुआ, टाण्डा, मारूफपुर, मोहरगंज, पपौरा आदि जगहों पर रविदास जयंती धूमधाम से मनायी गयी। रानेपुर में लादू बाबा द्वारा एक एक ईंट मांगकर […]
चंदौली। डीआरएम ने किया यार्ड का निरीक्षण
Post Views: 422 मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में संरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए डीडीयू मंडल निरंतर कार्य कर रहा है। रविवार को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के यार्ड में निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा यार्ड में विभिन्न पॉइंट व क्रॉसिंग […]
चंदौली।ज्वाइंट मजिस्टे्रट ने आवास, शौचालय का किया निरीक्षण
Post Views: 527 सकलडीहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व बीडीओ रम्या आर गांवों में पहुंचकर गरीबों को त्वरित न्याय दिलाने व समस्या का निस्तारण में जुट हुई है। मंगलवार को टिमिलपुरए दुर्गापुर और नागेपुर गांव पहुंचकर विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान गरीबों के आवास और सामुदायिक शौचालय के बारे में जानकारी लेते हुए पात्र लाभर्थियों […]