चंदौली

चंदौली। अपूर्वा ने गोल्ड मेडल पाकर जनपद का बढ़ाया मान


मुगलसराय। पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर अमरेंद्र सिंह की होनहार बेटी कुमारी अपूर्वा ने जनपद का नाम रौशन किया है। अपने परिश्रम के दम पर अपूर्वा ने परास्नातक राजनीतिक विज्ञान में प्रथम रैंक गोल्ड मेडल हासिल किया। गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम अहमदाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऊर्जा विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुमारी अपूर्वा को परास्नातक राजनीतिक विज्ञान में कुलपति प्रोफेसर सुंदर मनोहरन द्वारा प्रथम रैंक गोल्ड मेडल दिया गया। चंदौली की परिश्रमी बेटी अपूर्वा पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के ख्यातिलब्ध उपप्राचार्य रहे स्मृतिशेष विश्वनाथ कुंवर की पौत्री है। शिक्षित परिवार की सदस्य अपूर्वा को हमेशा से शैक्षणिक माहौल मिला तथा परिजनों के प्रोत्साहन से इन्होंने वह मुकाम हासिल किया। जिसको सुनकर हर माता.पिता का मस्तक गर्व से ऊंचा हो जाये। अपूर्वा ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर वॉली बॉल प्रतियोगिता और राष्ट्रीय कैडेट्स कोर में भी इनकी सहभागिता रही है। अपनी बेटी के सफलता से हर्षित पिता मेजर अमरेंद्र ने कहा कि मेरी बेटी ने जो मुकाम हासिल किया है। वह उसके अथक मेहनत व काम के प्रति लगन का नतीजा है। कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रही हैए मौका मिलने पर अपनी उपयोगिता को साबित कर रही है।