मुगलसराय। समाचार पत्र वितरक सेवा समिति की शोक सभा जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल की अध्क्षता में सम्पन्न हुई । शोकसभा में आज समाचार पत्र समूह के निदेशक व प्रधान सम्पादक श्री शार्दुल विक्रम गुप्त के बड़े पुत्र शाश्वत विक्रम गुप्त के असमायिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्घांजली अर्पित की गयी । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि श्री गुप्त के निधन से समाचार जगत में अपूर्णिय क्षति हुई है ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की सहन शक्ति प्रदान करे । जिलाध्याक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि आजादी के महासंग्राम व देश के नवनिर्माण मेें अद्वितीय भूमिका का निर्वाह करने वाले प्रतिष्ठित आज समाचार पत्र समूह के स्वर्गीय शाश्वत विक्रम गुप्त एक मजबूत कड़ी थे । इस अवसर पर कमलेश विश्वकर्मा, धर्मेद्र गुप्ता, जवाहरलाल, मदन यादव, संजय कुमार, बच्चन राम, अमरनाथ भारती, राजेश सिंह, छोटू कुशवाहा, आनंद गुप्ता, सुधीर निगम, शेखर, जगदीश जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।