चंदौली। कोरोना संक्रमण के चलते लगभग एक वर्ष माह बाद सोमवार को जनपद के प्राथमिक विद्यालय खुल गए। विद्यालय में खुलते ही बच्चे पीठ पर बैग लिए स्कूल पहुंचे। इसे लेकर सुबह से ही बच्चों में उत्साह देखने को मिला। यही नहीं बच्चे स्कूल जाने के लिए काफी उत्साहित रहे। निर्धारित समय पर तैयार होकर घरों से स्कूल के लिए रवाना हुए। जैसे ही विद्यालय परिसर पहुंचे तो बच्चों के चार कदमों से विद्यालय की रौनक बढ़ गई। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा द्वारा परिषदीय विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक पठन-पाठन के लिए सोमवार से खोल दिया गया है । विद्यालय खुलने पर परिषदीय विद्यालयों फूल मालाओं व गुब्बारों से सजाया गया था। विद्यालयो में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। विद्यालयों को सेनेटाइजर किया गया और शासन के रोस्टर के अनुसार प्रथम दिन सोमवार को कक्षा 1 तथा कक्षा पांच के बच्चे विद्यालय आये। चहनियां विकास खण्ड के डेवड़ा प्राथमिक विद्यालय पर प्रबंध समिति के सदस्य व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को पुष्प माल्यार्पण और चंदन लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय को रंगीन गुब्बारों झंडी रिबन व रंगोली तथा फूल मालाओं से सजाया गया है। बच्चे व अभिभावक विद्यालय को नए स्वरूप में देखकर खुश हो रहे थे। सप्ताह में बच्चों को शासन के आदेशानुसार 2 दिन विद्यालय आना है जिसमें संबंधित कक्षा से 50 प्रतिशत बच्चों को ही विद्यालय में शिक्षण हेतु उपस्थित होना है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक फ़ैयाज़ अहमद, सरोज यादव, आशुतोष सिंह, शिक्षामित्र प्रीतम मिश्रा व कामिनि तिवारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामनरेश मिश्रा, राजकुमारी सिंह, उर्मिला देवी, गीता देवी, सूबेदार यादव, अर्पित मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण के बाद एक वर्ष के लंबे अंतराल पर उत्तर प्रदेश सरकार आदेश पर सभी प्राथमिक विद्यालयों को भी खोल दिया गया है। वार्ड नंबर बारह् लोहिया नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय सैयदराजा खुलने पर स्कूल पहुंचे बच्चे काफी खुश नजर आये। प्रधानाध्यापिका रूखसाना खातून ने बच्चों को सोशल डिस्टेसिंग, सेनटाईनजर कराकर विद्यालय के अंदर प्रवेश करवाया। अध्यापकों द्वारा बच्चों को पठन-पाठन कराया गया । प्रधानाध्यापिका रूखसाना खातून ने कहा कि 1 वर्ष से स्कूल का सूनापन आज सुबह मे बच्चों के स्कूल आने से समाप्त हो गया और हम अध्यापिकाओ द्वारा बच्चों का पठन.पाठन कराया गया ।और कहा कि कोरोना काल का संक्रमण बेहद ही खराब रहा। सबके लिए मुसीबत भरा रहा। अब बच्चों के विद्यालय में आने से जहां उनके भविष्य के लिए पढ़ाई हो पाएगी। वही हम लोगों का भी उनको पठन-पाठन कराने में समय गुजर जाएगा। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों के आगमन पर शिक्षकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उनमें मास्क वितरित किया। इस दौरान सम्पूर्ण कक्षा में पच्चास प्रतिशत बच्चे रोस्टर के हिसाब से पहुंचे हुए थे। जिन्हे सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाया गया। लम्बे इंतजार के बाद परिषदीय विद्यालय सकलडीहा, नागेपुर, ईटवा, ताजपुर, पदुमनाथपुर, तेन्दुईपुर, दुर्गापुर, विशुनपुरा, खोर, अमावल, कम्पोजिट विद्यालय सराय पकवान सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षकों ने पहले दिन बच्चों को पुष्प वर्षा व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक हिमांशु पांडेय, चन्द्रधर दीक्षित, मनोज यादव, लाल बहादूर सिंह, गीता गुप्ता, रामकेश यादव, रंगीले प्रसाद, विपिन यादव, रेखा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।