चंदौली

चंदौली। कृषि विज्ञान केन्द्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण


चंदौली। उद्यान विभाग की ओर से बुधवार को एपीडा के सहयोग से फल, शाकभाजी निर्यात हेतु मानक आधारित उत्पाद करने संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले 30 से अधिक कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली के डा० एसके सिंह द्वारा मशरूम उत्पादन संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। डा० एसके सिंह द्वारा जैविक शाकभाजी की खेती संबंधी विशिष्ट जानकारी देते हुए जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषकों का आह्वान किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० दिनेश कुमार द्वारा निर्यात योग्य शाकभाजी फल उत्पादन को तकनीक संबंधी जानकारी दी गयी। सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक अभिलाष शाह द्वारा कृषकों को वित्तीय सहायता व ऋण देने हेतु आश्वासन देते हुए निर्यात हेतु प्रोत्साहित किया गया। एपीडा क्षेत्रीय कार्यात वाराणसी से आये आनन्द झा द्वारा निर्यातक बनने हेतु आवश्यक अभिलेख के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कृषकों को एफपीओ से जुड़कर निर्यात करने की सलाह दी। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी अल्का श्रीवास्तव, रमेश सिंह, अजय सिंह द्वारा एपी माध्यम से नासिक भ्रमण संबंधी अनुभव कृषकों को साझा करते हुए निर्यात संबंधी मानकों की चर्चा गयी तथा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी से जुडऩे का अनुरोध किया गया।