चंदौली

चंदौली। छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली


चहनियां। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभावार निर्वाचन नामावलियों की तैयारी शुरु हो गयी है जिसके तहत रविवार २० नवम्बर को विशेष दिवस चलाया जायेगा। जिसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि की पूर्व संध्या पर शनिवार को क्षेत्र के सरस्वती इंटर कॉलेज टांडा कलां से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर टांडा बाजार घूमते हुए पुन: विद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्र.छात्राएं मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना है, लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन करानेए नाम विलोपन आदि के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए आयोग ने 12, 20, 26 नवंबर और 04 दिसंबर को अभियान की विशेष तिथि तय की है। जिन युवक.युवतियों की उम्र 01 जनवरी 2023 को 18 साल या इससे ऊपर हो जा रही है। वे भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर डॉ० इंद्रजीत सिंह यादव, किरण सिंह, अवनीश यादव, सुनील कुमार, मोतीलाल, राजीव शुक्ला, डॉ० रत्नेश राय, जयश्री कुमारी, खुशबू सिंह, प्रियंका पांडेय आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।