चंदौली

चंदौली। डीएम ने विकास कार्यो की किया समीक्षा


चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूर्ण गुणवत्ता व समय-सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता जल निगम का स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि बैठकों में पूरी तैयारी के साथ सक्षम अधिकारी ही प्रतिभाग करें। इस दौरान नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी पाई गई। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाए जाने के कड़े निर्देश पीडब्ल्यूडी के अभियंता को दिए। कहा कि अगले 15 दिन में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित अभियंताओं का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं की शिथिल कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कठोर चेतावनी दी। ओडीआर, एमडीआर एवं राज्यमार्गों के अनुरक्षण की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने समुचित पर्यवेक्षण कर तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पूर्व में दिए गए निर्देश के बावजूद भी संबंधित बीमा कंपनी द्वारा कृषकों को बीमे की धनराशि का भुगतान नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने बेहद नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी सोमवार तक प्रत्येक दशा में भुगतान कराने के कड़े निर्देश दिए। अन्यथा संबंधित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने की चेतावनी दी। उन्होंने सर्दी के मौसम को देखते हुए पशुओं को ठंड से बचाव के लिए सभी पशु आश्रय स्थलों में पर्याप्त शेड, बोरे, त्रिपाल, अलाव आदि के साथ ही चारा पानी व उपचार की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। कहा कि ऐसे परिवार जिनमें एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है उनको को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनके गोल्डन कार्ड तेजी से बनवाए जाएं। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।