चंदौली

चंदौली। थाना दिवस पर डीएम, एसपी ने सुनी फरियाद


सैयदराजा। शासन के निर्देश पर जनता की समस्याओं के लिए शनिवार को सैयदराजा थाने में सीओ सदर अनिल राय के नेतृत्व में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास क्षेत्र से आए फरियादियों द्वारा 8 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें पुलिस ने तीन मामलों का मौके से निस्तारण कर दिया। वहीं पांच मामले को राजस्व कर्मचारियों को सौंप दिया। इस दौरान कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि कुल राजस्व संबंधित आठ प्रार्थना पत्र मिले हैं जिसमें से तीन को मौके से निस्तारण कर दिया गया है। अलीनगर प्रतिनिधि के अनुसार जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार को थाना दिवस पर थाना अलीनगर जन समस्याओं को सुना व अधिकतम मामलों का समाधान किया तथा कुछ के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि विवाद के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम भेजी जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के भूमि विवादों का चिन्हीकरण किया जाए तथा समय से शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाय। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि गुंडा एक्ट तथा गैंगस्टर के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने, वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। अपराधियों अराजकतत्वों पर नजर रखने तथा थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्वक किए जाने का निर्देशित किया। वहीं थाना अलीनगर परिसर, कार्यालय, विभिन्न अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क सहित परिसर में निर्माणधीन बैरक का निरीक्षण कर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए। कहा कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाये जिसके दौरान संदिग्धों के मिलने पर उससे पूछताछ कर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उचित कार्रवाई करें। साथ ही हल्का इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों में अराजतत्वों पर निगरानी रखें। वही वांछितों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई अमल में लाये।