चंदौली

चंदौली। धान क्रय केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण


पड़ाव। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा क्षेत्र के सेमरा राजकीय धान क्रय केंद्र का सोमवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान काश्तकारों के धान की खरीद की तैयारी के विषय में केंद्र प्रभारी से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 108 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया जा चुका है। मौके पर दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, पावर डस्टर, विनोइन फैन, तिरपाल आदि की व्यवस्था उपलब्ध पाई गई। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नमी मापक यंत्र खराब पाए जाने पर तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम तक जाने वाले रास्ते को अविलंब ठीक कराए जाने के निर्देश केंद्र प्रभारी को दिए। जिलाधिकारी ने काश्तकारों के धान को पारदर्शी एवं सहूलियत पूर्वक कराए जाने हेतु केंद्र पर कांटो की संख्या बढ़ाने, पर्याप्त मात्रा में बोरो की उपलब्धता, पेयजल, बैठने हेतु व्यवस्था, चाय-पानी आदि के मुकम्मल प्रबंध रखे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ निर्धारित दिवसों यथा सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को छोटे काश्तकारों लघु एवं सीमांत किसानों के धान खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पारदर्शी तरीके से धान खरीद सुनिश्चित हो। बिना टोकन के किसी के भी धान की खरीद न किया जाए। खरीद में किसी तरह की मनमानी व हिलाहवाली की गयी तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने कहा कि शासन द्वारा धान खरीद के लिए जो मानक बनाये गये हैं उसी पर किसानों की धान खरीद की जाये। साथ ही कहा कि किसानों को किसी तरह की समस्या न आये यह प्राथमिकता पर ध्यान रखा जाये। धान खरीद के लिए पर्याप्त बोरे की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाय। किसानों की सहुलियतों के लिए बने धान क्रय केन्द्र पर साफ-सफाई पर भी विशेष नजर रखी जाये। निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, डिप्टी आरएमओ, तहसीलदार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, केंद्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।