चंदौली

चंदौली। बाबा कीनाराम का ४२२वां जन्मोत्सव धूमधाम से मना


चहनियां। संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का 422 वाँ जन्मोत्सव समारोह रविवार को सूर्य की प्रथम किरण के साथ सांकेतिक रूप से धूमधाम पूर्वक मनाया गया। गांव की महिलाओं द्वारा सोहर गीत, कावरियों द्वारा किनेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा चाक चौबंद ब्यवस्था की गयी। मठ के आस पास किसी प्रकार के मेले का आयोजन नही किया गया। मठ के अंदर दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो देखते हुए बैरिकेटिंग करके महिला व पुरुष के लिए अलग अलग पंक्ति तैयार करके दर्शन पूजन का कार्य अनवरत चलता रहा। सर्वप्रथम सुबह कावरियों द्वारा बाल्मीक कुंड गंगा जी से जल लाकर किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया । उसके बाद गांव तथा क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा जन्म उपरांत सोहर गीत गाया। संयोजक मंडल द्वारा हवन पूजन तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया । मठ के कार्यसेवको ने दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुए जगह जगह सेवा का कार्य करते रहे। बाबा कीनाराम इंटर कालेज की स्काउट गाइड के छात्रों ने प्राचार्य विपिन कुमार सिंह व उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में बाबा कीनाराम जी के जन्मोत्सव पर केक काटा व प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आये हुए दर्शनार्थियों की मुकम्मल सुविधा देने में मुख्य रूप से सीओ राजबीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक बलुआ उदय प्रताप सिंह, चौकी इन्चार्ज दिनेश पटेल, व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, संयोजक अजीत सिंह, अरुण सिंह, संतोष सिंह, समित सिंह, अरुण यादव, राजकुमार सिंह, पंकज पाण्डेय, मुलायम यादव, मुनमुन सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे । कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए इस बार भी मेले का आयोजन नही हो पाया । विगत दो वर्ष से बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय चलने वाला यह महोत्सव सिमट कर केवल एक दिवसीय वो भी सांकेतिक जन्मोत्सव में तब्दील हो गया । इस वर्ष भी भीड़ नही हो पाया। बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह गेट पर खड़े होकर एक एक ब्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दर्शन पूजन को भेज रहे थे।