चंदौली

चंदौली। बीईओ का शिक्षक संघ ने किया स्वागत


मुगलसराय। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नियामताबाद के पदाधिकारियों द्वारा नियामताबाद में कार्यभार ग्रहण करने वाले नवागत खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव का बुके व मोमेंटो देकर ब्लाक के अध्यक्ष तथा मंत्री द्वारा स्वागत व सम्मानित किया गया। संघ के पदाधिकारियों व अध्यापकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को यह विश्वास दिलाया गया कि समय-समय पर जो भी शासन विभाग तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश प्राप्त होंगे उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा स्वागत के इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त विद्यालय सभी मानकों को पूरा करने का प्रयास करें मैं आपलोगों के साथ हूं तथा समस्त प्रकार की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करुंगा। स्वागत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नियामताबाद उपेंद्र बहादुर सिंह ने तथा संचालन ब्लॉक मंत्री नियामताबाद शहबाज आलम खान ने किया। इस अवसर पर प्रशांत सिंह, धीरेंद्र विक्रम, सिंह प्रभात कुमार गुप्ता, मनोज पाल, ओम प्रकाश यादव, श्रीनिवास खरवार, गोविन्द नाथ तिवारी, अरविंद मौर्या, हरेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, गौहर अली, मोहम्मद कमर, रामप्रकाश, प्रदीप जायसवाल, शिवदास, अर्जुन राम, नागेन्द्र कुमार, अजीत सोनकर, अरुण कुमार, सुरेश कुमार, सुमन, हातिम अली आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।