चहनियां। चहनियां स्थित शिव मंदिर पर कस्बावासियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महाशिवरात्रि पर पूजन अर्चन व विभिन्न कार्यक्रमो को लेकर रणनीति बनायी गयी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चहनियां स्थित शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जायेगा। इसे लेकर गुरुवार की देर शाम को शिव मंदिर पर कस्बावासियों ने बैठक कर महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रणनीति बनायी गयी। बैठक में योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस बार भी कोबिड के नियमो का पालन करते हुए महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि पर सुबह शिवलिंग को गंगा जल से स्नान व पूजन अर्चन ब्राम्हणों द्वारा कराया जायेगा। इसके साथ ही राम चरित मानस पाठ, हरिकर्तन, दोपहर 2 बजे के बाद बनारस के कलाकारों द्वारा शिव तांडव, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि अनेक कार्यक्रम किया जायेगा। शिव बारात में हांथी, घोड़े, झांकी निकाली जायेगी। लंगर में प्रसाद बितरण किया जायेगा। इस दौरान प्रधानपति सतीश गुप्ता, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष भानू प्रताप यादव, सरिद्वार यादव, रामजी मोदनवाल, शिवलाल जायसवाल, आनन्द सिंह, जयशंकर जायसवाल, धू्रव मिश्रा, संजय सोनकर, अमन सिंह, दीपक गुप्ता, शुभम चौहान, आशीष गुप्ता, जयदीप चौहान, राहुल चौहान आदि लोग उपस्थित थे।