सकलडीहा। ग्राम सभा की मिनी सचिवालयों से ग्रामीणों को ऑन लाइन मिलने वाली सुविधा शुरू कराने को लेकर विभागीय अधिकारियों ने कवायद तेज कर दिया है। शनिवार को डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे विभागीय अधिकारियों के साथ पंचायत सचिवालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक सखियों को वित्तिय लेनेदेन सहित अन्य सुविधा दिलाने का निर्देश दिया। पंचायत सचिवालयों से पूर्व में ऑनलाइन सुविधा शुरू कराने का निर्देश दिया गया था। इस क्रम में डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे सकलडीहा और भोजापुर पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। जहां कम्प्यूटर से पंचायत सहायकों द्वारा सुविधा शुरू कराये जाने को लेकर प्रशंसा किया। इसके साथ ही बैंक सखियों को वित्तीय लेनदेन के लिये कक्ष का आवंटन कराने का निर्देश दिया। पंचायत से जुड़ी ऑन लाइन सुविधा प्रदान किये जाने के लिये पंचायत सहायक को निर्देशित किया। इसके साथ ही पंचायत सचिवालय पर सारे कार्य सीसी कैमरा निगरानी में करने को बताया। अंत में पंचायत सचिवालय पर आने वाले ग्रामीणों की समस्या शिकायत रजिस्टर पर दर्ज कर तीन दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। चेताया कि ग्राम सभा से जुड़ी समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा।