पड़ाव। युवा कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए इस बार भारतीय जनता पार्टी 350 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त करेगी जिससे विपक्षियों को करारा जवाब मिल जाएगा। पिछली सरकार ने बिरादरी विशेष पर ध्यान दी थी। नौकरी के लिए जबकि हमारी सरकार ने जो काबिल थे चार लाख युवाओं को नौकरी दी है। ब्राह्मण बिरादरी पर राजनीति कर रहे मायावती वह दिन भूल गई जिनको हमारे ताऊ ने बचाया था और वही बाद में मायावती ने एससी/एसटी लगाकर ब्राह्मणों के साथ अन्याय किया। उक्त बातें पंडित दीनदयाल उद्यान में भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पत्रकार बंधुओं के सवालों का जवाब देते हुए कही। इससे पूर्व चंदौली में प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर स्थानी चौराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उद्यान में भाजपा युवा मोर्चा चंदौली जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा के पास जाकर उनके चरणों में पुष्प अर्पित की व वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर मुख्य रूप से देवेंद्र भाई पटेल, शैलेंद्र मौर्य, राजेश राजभर, जितेंद्र पांडेय, आशीष रघुवंशी, अमित अग्रहरि, देवेश पांडेय, अभिषेक मिश्रा, जय सिंह, ऋषि चौहान, रंजीत कुमार, महेंद्र बिंद, आलोक सिंह, जितेंद्र सोनकर, रिंटू सिंह, गुड्डू गुप्ता, अनिल सूर्यमनी तिवारी इत्यादि रहे।