चंदौली। जनपद के सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के मलीन बस्तियों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के जन्मदिन के अवसर से शुरू किये गये सेवा सप्ताह के क्रम में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व मैक्सवेल हास्पिटल के डायरेक्टर डा० के. एन. पाण्डेय के नेतृत्व में चलाया गया। इस अवसर पर डा० के.एन. पाण्डेय द्वारा राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्घासुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात विधान सभा के लगभग आधा दर्जन गांवों में साफ सफाई किया गया। उन्होने लोगों से राष्ट्रपिता के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कहाकि राष्ट्रपिता के विचार व सिद्घान्त आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति के उत्थान की सोच रही। इस अवसर पर उन्होने मलीन बस्तियों में फल आदि का वितरण भी किया। इस अवसर पर अनिल ओझा, कमलापति पाण्डेय, डा० अनिल यादव, विकास सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, हर्षित चौहान सहित भारी संख्या में भाजपाजन मौजूद थे।
Related Articles
तनावमुक्त जीवन के लिए अपनों के बीच समय देना जरुरी:आरबी
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 553
चंदौली।जच्चा-बच्चा केन्द्र के लिए सीएमओ को सौपा ज्ञापन
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 999 सकलडीहा। स्थानीय विकास खण्ड के धरहरा गांव में पच्चास साल पूर्व बना जच्चा बच्चा केन्द्र जर्जर हो गया है। जिसके कारण वर्षो से बंद पड़ा है। सोमवार को भाजपा नेता अमित सिंह सीएमओ कार्यालय पहुंचकर भवन निर्माण कराने के लिए मांग पत्र सौंपा। सीएमओ ने शीघ्र ही भवन निर्माण कराकर टीकाकरण शुरू […]
चन्दौली।महिला कल्याण संगठन ने गरीबों में बांटा कम्बल
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 211 मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अनीता पाण्डेय एवं अन्य सदस्यों ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के जी0टी0 रोड के किनारे स्थित मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों से मुलाकात करने हेतु वहाँ पहुँची। संगठन द्वारा मलिन बस्तियों में निवास कर रहे लगभग 50 […]