चंदौली

चंदौली। राष्ट्रपिता के विचार आज भी प्रासंगिक:डा० केएन


चंदौली। जनपद के सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के मलीन बस्तियों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के जन्मदिन के अवसर से शुरू किये गये सेवा सप्ताह के क्रम में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व मैक्सवेल हास्पिटल के डायरेक्टर डा० के. एन. पाण्डेय के नेतृत्व में चलाया गया। इस अवसर पर डा० के.एन. पाण्डेय द्वारा राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्घासुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात विधान सभा के लगभग आधा दर्जन गांवों में साफ सफाई किया गया। उन्होने लोगों से राष्ट्रपिता के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कहाकि राष्ट्रपिता के विचार व सिद्घान्त आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति के उत्थान की सोच रही। इस अवसर पर उन्होने मलीन बस्तियों में फल आदि का वितरण भी किया। इस अवसर पर अनिल ओझा, कमलापति पाण्डेय, डा० अनिल यादव, विकास सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, हर्षित चौहान सहित भारी संख्या में भाजपाजन मौजूद थे।