चंदौली

चंदौली। विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन


चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार बुधवार को विकास भवन चन्दौली के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उप कृषिनिदेशक द्वारा पिछले किसान दिवस आयोजन का कार्यवृत्त पढ़कर सुनाया गया। जिस पर भूपेन्द ्रसिंह, ग्राम. कांटा ने अवगत कराया कि सिंचाई विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण बजट के अभाव में लम्बित बताया जा रहा है। यदि क्षतिग्रस्त पुलिया में ह्यूमपाईप डालकर आवागमन चालू किया जा सकता है जिससे किसानों को कार्य करने में सुविधा हो जायेगी। वीरेन्द्र सिंह, शेषनाथ यादव, सन्तोष मिश्रा एवं दीनानाथ श्रीवस्तव ने बन्धी डिवीजन से सिंचाई कार्य काफी प्रभावित है जिसमें कुलावा, क्षतिग्रस्त फाटक एवं तटबन्ध मरम्मत कराने की मांग की। दीनानाथ श्रीवस्तव ने कहा कि चन्द्रप्रभा बांध मरम्मत हेतु रू0 1294 करोड़, पथरहवा बांध हेतु रू0 1.40 करोड स्वीकृत हुए है। कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने की मांग की। गुरैनी लघुडाल के तटबन्ध के मरम्मत हेतु 3.75 करोड़ स्वीकृत हुए थे। लेकिन अभी तक कार्यआधा अधूरा हुआ है जिसे शीघ्र पूरा कराने की मांग की। संजय पाण्डेय ने आवाजापुर से आगे कोई छलका न होने के कारण किसानों को सिंचाई करने में परेशानी होती है। आवाजापुर से आगे छलका कार्य अविलम्ब लगाने की मांग की। रामपुर, गुरुदासपुर से जलनिकासी न होने के कारण से सैकड़ो एकड़ क्षेत्र की खेती प्रभावित होती है। अविलम्ब जलनिकासी हेतु नाली की खुदाई की मांग की। विकास कुमार पाण्डेय, गोपाल ने चकिया कृषि बीज भण्डार मरम्मत ग्राम-कांटा में क्षतिग्रस्त फीडर एवं ढ़ीले तार को एवं विद्युत आपूर्ति ठीक करने की मांग की। शेषनाथ यादव ने बन्धी डिवीजन द्वारा कोई मछली मारने का ठीका नहीं दिया जाता है। फिर भी ठीकेदार द्वारा किसानों को सिंचाई हेतु पानी लेने दिया जाता है। उक्त प्रकरण की जांच कराने की मांग की। जनपद में आवारा पशुओं द्वारा फसलों को काफी नुकसान पहुॅचाया जा रहा है। जनपद में की सभी संचालित गौशालाओं में उक्त पशुओं को पकड़ कर रखा जाए। वीरेन्द्र सिंह ने जनपद में करोड़ों रूपये का काला धान पड़ा हुआ है। जिसकी विक्रय कराने की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की।