चंदौली

चंदौली। शहीद चंदन राय के प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन


चहनियां। नदेसर मारूफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के नाम अवस्थित भूमि पर जिलाधिकारी की अनुमति से प्रस्तावित अमर शहीद चन्दन राय की प्रतिमा स्थापना के लिए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वाराणसी बिकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने पंडित जयशंकर मिश्र व्यास के आचार्यत्व में मन्त्रोच्चार के बीच विधिवत भूमिपूजन किया साथ ही आगामी 20 जनवरी शहादत दिवस मनाने तक प्रतिमा स्थापना का भरोसा दिलाया। अमर शहीद चन्दन राय की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 20 जनवरी 2018 को जम्मू कश्मीर राज्य के राजौरी जिले के पूंछ मेंढर सेक्टर में बतौर सिगनल मैन सेवा दे रहे शहीद चन्दन राय की शहादत के बाद प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ योगी द्वारा शहीद परिवार के साथ किया गया हर वादा पूरा किया जायेगा और उसमें से बहुत पूरे भी हो चुके है। शहीद की शहादत पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरित करने वाली है और हम सब उस शहादत का सदैव सम्मान करते रहेगें। इस दौरान मुख्य रूप से सत्यप्रकाश राय, प्रधान पति श्रवण कुमार यादव, अतुल सिंह रघुवंशी, शैलेष यादव, संदीप सिंह रघुवंशी, शौकत अली, हरिश्चंद्र यादव, बुल्लू यादव, गोलू यादव, सागर विश्वास, विजय जायसवाल, अश्वनी तिवारी, अनुज राय, लालू राय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव, संचालन दुर्गेश पांडेय, धन्यवाद ज्ञापन मोहित राय ने किया।