चन्दौली। सचिव सुधांशु पाण्डेय सेक्रेटरी, डिपार्टमेन्ट ऑफ फूड एण्ड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन, भारत सरकार का भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में सचिव द्वारा काला चावल उत्पादक कृषकों, कृषि विभाग के अधिकारियों एवं उपायुक्त उद्योग से काला चावल के उत्पादन, मार्केटिंग एवं ब्राडिंग के सम्बन्ध में चर्चा की । सर्वप्रथम सचिव ने जनपद में वर्ष 2018 से हो रहे काला चावल के क्षेत्र में प्रगति का पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से संज्ञान लिया । इसके उपरान्त सचिव ने काला चावल उत्पादक कृषकों से काला चावल की ब्राडिंग एवं मार्केटिंग के क्षेत्र में आ रहे समस्याओं की जानकारी ली। उपायुक्त उद्योग श्री गौरव मिश्रा ने काला चावल के Óएक जनपद एक उत्पादÓ होने की जानकारी सचिव को दी एवं इसके क्षेत्र में मार्केटिंग के हो रहे प्रयास की जानकारी दी। सचिव ने कहा कि जनपद के विजिट में काला चावल पाया जा रहा है जो बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छे तरीके का प्रोजेक्ट है जिसको देश विदेश में प्रमोट किया जा सकता हैं। कहां की चंदौली देश के उन जिलों में से एक है जहां पर फोर्टीफाइड राइस का प्रोग्राम भी चल रहा है और निरीक्षण में पाया कि यहां पर सुचारू रूप से पूरी व्यवस्था चल रही है। कहा कि लोगों में फोर्टीफाइड राइस के बारे में जागरूकता फैलाएं और बताएं कि एनीमिया आयरन की कमी हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाती है उन सब में कैसे सुधार किया जा सकता है। कहा कि आईसीडीएस, मिड डे मील प्रोग्राम के जरिए बच्चों के हेल्थ वह गर्भवती महिलाओं के हेल्थ में सुधारात्मक कार्य हो सकता है। कहां के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना यहां पर बहुत ही सुचारू रूप से चल रही है जिस पर उन्होंने काफी खुशी जाहिर की। उनके द्वारा लाभार्थियों से बात भी हुई और पाया कि किस तरह से दुकानों में कोविड.19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुचारू रूप से डिस्ट्रीब्यूशन चल रहा है और लोगों में यह बहुत बड़ा संतोष है कि इस मुश्किल वक्त में इस स्कीम के कारण उन्हें खाद्य सुरक्षा से सुनिश्चित किया जा रहा है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सचिव को चन्दौली काला चावल कृषक समिति के एफ0 पी0 ओ0 में रूपान्तरण के बारे में अवगत कराया।
Related Articles
चन्दौली। डीएम ने क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण
Post Views: 574 चन्दौली। जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई है। गेंहू खरीद पारदर्शी तरीके से किसानों से किया जाय इसे लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंडी समिति में स्थापित विपणन शाखा के दो, मंडी व एफसीआई के एक-एक क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर क्रय केंद्रों पर खरीद किये जाने वाली […]
चंदौली। डीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों संग की बैठक
Post Views: 586 चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन. 2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सांसद, विधायकगण एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण […]
चंदौली।पोस्ट आफिस में विभिन्न समस्याओं से उपभोक्ता परेशान
Post Views: 597 मुगलसराय। स्थानीय पोस्ट आफिस में एक समस्या खत्म नहीं हो रही है कि दूसरी समस्या खड़ी हो जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। इस बाबत पोस्टमास्टर से पूछने पर ऊपर से ही आने वाली दिक्कतों का हवाला देकर पल्ला झाडऩे का काम किया जाता है। परन्तु […]